मुजफ्फर नगर, जुलाई 11 -- कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरा में मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों मे विवाद हुआ। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर चाकुओं से हमला कर दिया। इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को बचाने आए परिवार के लोगों पर भी लाठी डंडों से हमला किया गया। हमले में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। शेखपुरा निवासी कुछ युवक गुरूवार की देर रात को गली में सिगरेट पी रहे थे। गली से गुजर रहे देवेन्द्र की युवकों से कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ गया कि युवकों ने देवेन्द्र के साथ मारपीट की जिसमे वह घायल हो गया। देवेन्द्र से घटना की जानकारी करने के बाद चार-पांच युवक शंकर के घर में घुस गए। घर में घुसकर शंकर से गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में एक युवक ने शंकर पर चाकु से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिय...