जौनपुर, नवम्बर 15 -- चंदवक, हिन्दुस्तान संवाद। रतनुपुर बाजार में गुरुवार की शाम कुछ लोगों ने दुकान में घुसकर एक युवक को बेरहमी से पीटा। अधमरा करके चले गए। मारपीट की इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, हालांकि 'हिन्दुस्तान' ऐसी किसी भी वीडियो की पुष्टि नहीं करता। पीड़ित के परिजन राजन सिंह निवासी भीतरी ने बताया कि उनका भतीजा अश्विनी सिंह उर्फ मन्नू सुबह रतनुपुर बाजार जा रहा था। रास्ते में अरका (केराकत) पुलिया के पास बेहड़ा गांव निवासी एक युवक से बाइक में हल्की टक्कर हो गई। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई। राजन का आरोप है कि इसी विवाद के चलते शाम करीब छह बजे करीब आधा दर्जन युवक आए और रतनुपुर बाजार स्थित राजन दुकान में घुस गए। लाठी डंडे के साथ पहुंचे इन युवकों ने वहां बैठे अश्विनी पर हमला बोल दिया। हमले में अश्विनी गंभी...