एटा, नवम्बर 16 -- एटा, घर में घुसकर युवक को बेरहमी से पिटाई की। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए। पीड़ित के अनुसार हमले में दो दांत भी तोड़ दिए। चीख की आवाज सुनकर लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। कार्रवाई के लिए पुलिस चौकी पर पहुंचे। मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली देहात के गांव नगला रनुआ निवासी रामबाबू ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 14 नवंबर को घर में बैठे हुए थे। आरोप है कि गांव के ही आरोपी दीनदयाल, धीरे, लालू, आकाश घर में घुस आए और घर में घुसकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गए। हमले में पीड़ित के काफी चोट आई है। बताया कि पिटाई से दो दांत भी टूट गए है। चीख पुकार की आवाज सुनकर अन्य लोगों का आता देख आ...