चित्रकूट, सितम्बर 9 -- चित्रकूट, सम्वाददाता। मऊ थाना क्षेत्र के खंडेहा गांव में सोमवार की देर शाम घर में घुसकर युवक को तमंचे से गोली मारकर हमलावर ने भागने का प्रयास किया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हमलावर युवक को दौड़ा का दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घायल युवक को सीएचसी मऊ में दाखिल कराया गया है। नादिन गांव के रहने वाले अभय सिंह का खंडेहा निवासी 35 वर्षीय शिवलखन पटेल से किसी बात को लेकर विवाद है। बताते हैं कि अभय सिंह की खंडेहा गांव में रिश्तेदारी भी है। सोमवार की देर शाम करीब 9 बजे अभय सिंह ने विवाद के चलते शिवलखन के घर पहुंचा और उसे तमंचे से गोली मार दी। गोली शिवलखन के कनपटी के पास जा लगी। जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। इसके बाद अभय मौके से भागने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान गोली की आवाज सुनकर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने ...