बदायूं, फरवरी 28 -- थाना क्षेत्र के गांव सेमर मई निवासी बच्चन अली ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि गांव के शहराव, इसारिव और आकिव उसके निजी नलकूप से बिना भुगतान किए फसल की सिंचाई करते हैं। यदि वह पैसे मांगता है तो वे गाली-गलौज और मारपीट करते हैं। पीड़ित से फसल की सिंचाई को लेकर मारपीट हुई थी, जिसके बाद उसने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। आरोप यह भी है कि आरोपी रात में घर के पीछे से चढ़कर अंदर दाखिल हो गए। उस समय पीड़ित बरामदे में सो रहा था, जबकि उसकी पत्नी और बच्चे अंदर कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान उक्त लोगों के साथ दो-तीन अन्य लोग भी थे, जिन्होंने पीड़ित के साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर पीड़ित की पत्नी इदरीशन, पुत्र फाजिल, पुत्रवधू तरना, पुत्री खुशनूर और छोटा पुत्र आदिल कमरे से बाहर आ गए। तभी उन लोगों ने असलहे के दम पर उन्हें अपने ...