रामपुर, अगस्त 1 -- देर रात अज्ञात लोगों ने घर में सो रहे युवक के कमरे में घुसकर दबोच लिया और युवक से मारपीट की। इस दौरान घर में घुसे लोगों ने युवक के हाथ पैर बांध दिए तथा युवक को कमरे में बंद कर मौके से फरार हो गए। काफी देर बाद पास में ही दूसरे कमरे में सो रहे उसके भाई को आहट होने पर मामले की जानकारी हुई तो वह कमरे में गया और अपने बेहोशी की हालत में पड़े अपने भाई को चिकित्सालय भिजवाया। वहीं, परिजनों का कहना है कि कमरे का सामान बिखरा हुआ था लेकिन सामान चोरी हुआ की नहीं इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। थाना क्षेत्र के मनकरा गांव निवासी बब्बू अली खेती किसानी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। उनके तीन पुत्र भी खेती किसानी करते हैं। परिजनों के अनुसार गुरूवार रात में बब्बू अली अपनी पत्नी के साथ घर के एक ओर बने हाल में सो रहे थे। उनके बड़े पुत्र ...