मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- बोचहां। ककराचक गांव में रविवार को जयकल देवी के घर में घुसकर बदमाशों ने मोबाइल चुरा लिया। विरोध करने पर महिला की पिटाई कर दी। पीड़िता ने बोचहां थाने में आवेदन दिया है। इसमें अरुण सहनी, अर्जुन सहनी, राजू सहनी, कुंदन कुमार को आरोपित किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि चोरी का विरोध करने पर आरोपितों ने मारपीट की। थानेदार श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...