पीलीभीत, सितम्बर 17 -- जहानाबाद। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम रम्पुरा मिश्र निवासी नरेंद्र प्रसाद पुत्र भूपराम ने थाना जहानाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि 15 सितंबर को दोपहर एक बजे वह अपने घर के नीचे कमरे में ताला डालकर छत पर स्थित कमरे में सो रहा था। कमरे में पत्नी मीना गंगवार का मोबाइल चारपाई पर रख दिया था। तभी गांव का ही रोहित पुत्र नंदलाल पड़ोस के घर की दीवार पर चढ़कर उसके घर में घुस गया। आरोपी उसके कमरे में घुसकर मोबाइल चोरी करके भागने लगा। शोर मचाने पर आरोपी अपनी चप्पल छोड़कर भाग गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...