औरैया, फरवरी 5 -- अछल्दा, संवाददाता। मजदूरी मांगने पर मिस्त्री के साथ मारपीट की गई। बचाने आई उसकी पत्नी को भी पीटा गया। पीड़िता ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाक्षेत्र के बघुआ गांव निवासी संतोष सिंह ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस को बताया कि उसके द्वारा लगभग तीन माह पूर्व कायम सिंह यादव निवासी मिलक थाना फफूंद के यहां मकान की छत डालने के लिए शटरिंग का कार्य किया था। जिसका किराया-28500 रुपये हुए थे। कायम सिंह ने मौके पर उसको 7000 रुपये दिए थे। इस तरह से 21500 रुपये किराया बाकी रहा। कार्य समाप्त होने के बाद बाकी रकम का उसने कायम सिंह से तगादा किया। रूपये देने के लिये टाल मटोल करता रहा। दो फरवरी को उसने फोन द्वारा शाम के करीब समय-3.30 बजे रुपयों के लिए उक्त से तगादा किया। तब वह गाली-गलौज करने लगा। ...