मेरठ, जुलाई 20 -- सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सूरज कुंड रोड स्थित जिलानी बिल्डिंग में घुसकर महिला से मारपीट करने के मामले में एक महिला समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। सूरज कुंड रोड स्थित जिलानी बिल्डिंग निवासी मरियम शाह जिलानी पत्नी शाह आलम ने बताया कि बीते शुक्रवार रात को अपने घर पर बैठी थी। सदफ, रिजवान, सलमान घर में जबरन घुस गए। और मेरे साथ मारपीट कर गोली मारने की धमकी देने लगे। पूरी वारदात मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। उधर , सिविल लाइन थाना प्रभारी सौरभ शुक्ला का कहना है कि पीड़िता महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...