बदायूं, नवम्बर 26 -- सहसवान, संवाददाता। रंजिश के चलते घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में दो महिलाओं समेत सात नामजद और पांच-छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव इब्राहीमपुर गढ़ी निवासी आदेश पत्नी संजू उर्फ संजय का कहना है कि 23 नवंबर की रात करीब सात बजे गांव के ही कुछ लोग उसके घर के बाहर गालियां दे रहे थे। विरोध करने पर आरोपित लाठी-डंडे लेकर घर में घुस आए और मारपीट शुरू कर दी। परिजनों ने बचाने का प्रयास किया तो उन्हें भी पीटकर घायल कर दिया गया। महिला का कहना है कि इससे पहले भी वह आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा चुकी है, उसी रंजिश में यह घटना की गई है। इस मामले में पुलिस ने पीड़िता के शिकायती पत्र के आधार पर मुकेश, धर्मवीर, अरुण, अरुण की पत्नी, धर्मवीर की पत्नी, अजीत, प्रकाश और पांच-छह अज्ञात लोगों ...