हाजीपुर, अक्टूबर 19 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के बहसी दामोदर गांव में घर में घुसकर एक महिला,उसके पति व ससुर के साथ मार-पीट, लुटपाट करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी शशिरंजन की पत्नी पिंकी कुमारी ने थाना में आवेदन देकर कांड संख्या 404/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें आरोप लगाया है कि 7अक्टूबर की सुबह उनका पति शशिरंजन घर का मेन गेट खोल कर ससुर रविन्द्र कुमार मिश्रा के दरवाजे पर बैठे हुए थे। उसी बीच दिनेश पासवान पहुंच गया और पति एवं ससुर के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए धक्का मुक्की करने लगा। साथ ही धक्का देकर गिरा दिया,पति जब ससुर को बचाने के लिए गए तो दिनेश पासवान उसका छोटा बेटा, मनीष पासवान,उसका भाई सूरज पासवान के मेरे पति को पटक कर मारा और जान से मारने की कोशिश की। जिससे उनके सिर पर चोट लगा। जब ...