देवरिया, फरवरी 1 -- देवरिया,निज संवाददाता। घर में घुसकर मारपीट करने व मंगलसूत्र छीनने के मामले में पुलिस ने पति-पत्नी समेत सात लोगों के विरुद्ध कोर्ट के आदेश पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। 26 अप्रैल 2024 को नाली टूटने के विवाद को लेकर पड़ोसियों ने घर में घुसकर मारपीट किया और घर के सामान का तोड़-फोड़ कर एक महिला का मंगलसूत्र भी छीन लिया था। सदर कोतवाली के पगरा उर्फ परसिया निवासी लक्ष्मण पुत्र अशोक चौरसिया का अरोप है कि उनके पड़ोस के कुछ लोग 26 अप्रैल 2024 की सुबह नाली टूटने के विवाद को लेकर गाली देते हुए लाठी-डण्डा व रॉड लेकर लक्ष्मण व उनके घर वालो पर हमला कर दिया। वह जान बचाने के लिए घर में भगे तो हमलावर घर में धूस कर उनको एवं घर की औरतों को मारपीट कर घायल कर दिए। जाते-जाते वे लोग एक ...