बदायूं, जनवरी 14 -- बदायूं। घर में घुसकर गाली-गलौज, लाठी-डंडों से मारपीट, जान से मारने का प्रयास और आग लगाकर घर में बंद करने आरोपों को लेकर न्यायालय ने सख्त रुख अपनाया है। पीड़िता की अर्जी पर न्यायालय के आदेश पर उझानी कोतवाली पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उझानी कोतवाली क्षेत्र के सरौता के रहने वाले अमरीन पत्नी बृज कुमार ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 13 अक्टूबर 2025 को करीब 3:30 बजे वह अपने पति के साथ घर पर मौजूद थीं। इसी दौरान गांव के ही मनवीर पुत्र वीरेन्द्र, पप्पू पुत्र हाकिम सिंह, सुनील, डब्लू, रिंकू पुत्र रमेश, खुशबू पत्नी रिंकू, अंजली पुत्री सुभाष और रज्जू पुत्र भूप सिंह गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों के साथ उनके घर में घुस आए ...