संभल, सितम्बर 28 -- थाना क्षेत्र के गांव सिमरई निवासी शयोराज सिंह व पदम सिंह सहित दोनों में 25 सितम्बर को कूड़ा डालने को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के बाद दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करा दिया गया था। उसके अगले दिन शयोराज सिंह सुबह साढ़े सात बजे करीब खेत से घर पहुंचा तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट कर दी। इससे श्योराज, पत्नी चन्द्रवती, मां माया देवी, सुधा एवं जसोदा पुत्री सहित पांचों लोग घायल हो गए। सूचना पर 112 पुलिस को सूचना देकर घटना से अवगत कराया। मौके पर पहुंची 112 पुलिस के द्वारा घायलों को जुनावई सीएचसी में एडमिट कराया गया। जहां से गम्भीर अवस्था में शयोराज सिंह को हायर सेंटर रेफर कर दिया था। पुलिस ने श्योराज सिंह की तहरीर के आधार पर रविवार को गांव के ही पदम सिंह, लड्डू पाल, जसवीर, संजीव कुमार उर्फ अंजना, संदीप, डल्लू, रौदास,...