रुडकी, अगस्त 12 -- कालेवाला में मारपीट के मामले में एक पक्ष ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के कालेवाला गांव निवासी वीर सिंह ने तहरीर देकर गांव के ही एक युवक सूरज मंगलवार को उनके घर आ धमका। युवक ने पहले तो उनके घर में गाली गलौच की और फिर परिजनों के साथ मारपीट करने लगा। मामला बढ़ता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बामुश्किल बीच बचाव कराते हुए परिजनों को मुक्त कराया। आरोप है कि इसके बाद युवक भविष्य में जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। उप निरीक्षक विनय मोहन त्रिवेदी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...