कन्नौज, मई 26 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विशुनगढ़ कस्बे में दबंगों ने मामूली विवाद को लेकर गालीगलौज करते हुए घर में घुसकर जानलेवा हमला बोल दिया। मारपीट में महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमलावरों ने गाड़ी भी तोडक़र क्षतिग्रस्त कर दी। पीडि़त ने विशुनगढ़ थाने में मामले की तहरीर दी है। विशुनगढ़ कस्बा निवासी राहुल कुमार पुत्र जदेश बाल्मीकि ने बताया कि देर रात लगभग सवा नौ बजे मोहल्ले की तरफ से बर्फ की ठेली निकल रही थी। बच्चे बर्फ ले रहे थे, तभी अचानक ठेली के पास अमित पुत्र विनोद, गुलशन पुत्र सिनोद, विशाल पुत्र मुकेश, अनिल पुत्र बाबूराम पहुंच गए और गालीगलौज करते हुए लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमला बोल दिया। मारपीट में उसके पिता जदेश पुत्र मुंशीलाल व उसकी ताई रामवती पत्नी मेवाराम गंभीर रूप से घायल हो ...