बदायूं, सितम्बर 23 -- बदायूं। न्यायालय जेएम के आदेश पर फायरिंग कर घर में घुसकर मारपीट का तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में दातागंज कोतवाली पुलिस में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज का जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कोतवाली इलाके के पापड हमजापुर गांव के रहने वाले कल्लू ने न्यायालय जेएम प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव के ही रहने वाले रोहित वर्मा, महेश वर्मा, दिनेश वर्मा पुत्रगण कुवरसेन, कुवरसेन पुत्र नत्थू लाल, उदित वर्मा पुत्र दिनेश वर्मा, लालू वर्मा पुत्र उमेश वर्मा, अनुभव वर्मा व वैभव वर्मा पुत्रगण महेश ने 9 अगस्त की रात के 09 बजे छत पर खड़े होकर गालियां दे रहे थे। गालियां देने से मना करने पर रोहित ने बंदूक से कल्लू पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया, जिसमें वह बाल-बाल बचा। इसके बाद सभी आरोपी मिलकर कल्लू का दरवाजा तोड़क...