मुजफ्फर नगर, अगस्त 2 -- कोतवाली क्षेत्र के भायंगी गांव में घर में घुसकर मारपीट करने व महिला से अभद्रता करने के आरोप में दी गई तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों पर केस दर्ज किया है। गांव भायंगी निवास सोहनबीर ने बतायाकि शाम को अपने घर पर परिवार के साथ बैठा हुआ था इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला एक युवक शराब के नशे में घर में घुस गया। युवक ने घर में घुसते ही गाली-गलौज के बाद मारपीट शुरू कर दी। विरोध किया तो युवक के परिवार के लोग घर में घुस गया। युवकों ने मारपीट शुरू कर दी जिसमे परिवार के कई लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार कराया गया। पीड़ित ने हमलावरों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने प्रेम कुमार,संजीव,भानू,सानू और सूरज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...