कन्नौज, अप्रैल 21 -- कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोचीपुर गांव में घर में घुसकर हुई मारपीट के मामले में पीड़ित ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मोचीपुरा निवासी पिंकू पुत्र राकेश ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि विगत 2 मार्च को गांव के ही भूरा, पिंटू सूरज व धनीराम, नन्हकू एवं महेंद्र शराब के नशे में उसके दरवाजे पर गाली गलौज व अश्लील बातें कर रहे थे। पिंकू की बहन पिंकी ने आपत्ति जताई और वहां से जाने को कहा। इसी बात को लेकर यह लोग गाली गलौज करने लगे। किसी तरह उन्हें समझा बुझाकर लौटा दिया। कुछ देर बाद यह सभी लोग लाठी डंडा लेकर पिंकू के घर में घुस आए और उस पर हमला बोल दिया। बीच बचाव करने पहुंची उसकी बहन पिंकी की भी जमकर पिटाई कर दी। मारपीट में पिंकू का हाथ ...