रामपुर, अगस्त 31 -- रामपुर। धमोरा चौकी क्षेत्र के नानकार गांव निवासी जय सिंह का आरोप है 27 अगस्त की रात उनके बड़े भाई शिशुपाल घर के बच्चों को डांट रहे थे। इसी बीच उनके घर के सामने रहने वाले करनपाल, नरेश, जगपाल और शिवम ने घर में घुसकर गाली-गलौज की। शिशुपाल और उनकी बेटी रिति को लात घूंसों से मारपीट घायल कर दिया। पड़ोस के लोगों को आता देख चारों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। अब इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...