मधेपुरा, अगस्त 19 -- उदाकिशुनगंज एक प्रतिनिधि। नयानगर पंचायत के नवटोल गांव में रविवार की रात घर में घुसकर मारपीट व लूटपाट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता के आवेदन पर केस दर्ज किया। पीड़िता रीना देवी ने थाने में आवेदन देकर सात लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। उसने आवेदन में कहा है कि रविवार की रात वे अपने घर में सो रही थी। देर रात करीब दो बजे नवटोल गांव के ही मंटू मंडल, रामधारी मंडल, पंकज मंडल, विनोद मंडल,सिंटू मंडल,भुखा देवी एवं ज्ञानवती देवी घर में घुसकर मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान बाल पकड़कर घसीटते हुए जमीन पर पटक दिया। इस दौरान वे लोग बक्सा का ताला तोड़कर बीस हजार रुपए निकाल लिया। थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। तीन नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान...