बिजनौर, अगस्त 21 -- मारपीट के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के ग्राम फतनपुर निवासी सुकर्मा देवी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 9 अगस्त रात में अचानक आरोपी अमन निवासी ग्राम मिलक, संदीप निवासी ग्राम हसनपुर जट, विशाल उर्फ छोटू तथा धामा निवासी ग्राम गुजरपुर, काले निवासी रुकनपुर, सागर निवासी नांगल जट हाथों में लाठी-डंडे, तबल आदि लेकर घर में घुस गए और उसके पुत्र भानू पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने उसे तब तक मारा जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। शोर सुनकर गांव के प्रशांत, हरवीर, महेंद्,र राजेंद्र आदि आए, जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इस दौरान भागते हुए एक आरोपी संदीप लोगों ने मौके पर पकड़ लिया, आरोपी की मोटरसाइकिल भी मौके पर ही रह गई। सूचना पर पहुंची डायल 112 ने आरोपी को हिर...