सहारनपुर, नवम्बर 25 -- बेहट। कोतवाली क्षेत्र के गांव ताजपुरा निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही चार युवकों पर घर में घुसकर मां व पत्नी के साथ मारपीट करने के साथ पथराव करने का आरोप लगाया है। कोतवाली में दर्ज मुकदमे में गांव ताजपुरा निवासी अंकुर ने बताया कि गांव के ही आशु, विशाल, तरुण व वरुण ने दोपहर में उनके घर पर पहले पथराव किया और उसके बाद घर में घुसकर उसकी पत्नी व मां के साथ मारपीट की। मारपीट और पथराव के दौरान उन्हें गंभीर चोटे लगी है। शोर सुनकर पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और बमुश्किल आरोपियों के कब्जे से छुड़ाया। पीड़ित ने आरोपियों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...