सोनभद्र, सितम्बर 15 -- घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कस्बे के एक घर में पानी की टंकी, हैलोजन लाइट, सीसी कैमरा आदि सामानों की तोड़फोड़ करने के मामले में मकान मालिक ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पिता और तीन पुत्रों केखिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। घोरावल कस्बा निवासी गौरव भूषण आर्य ने तहरीर देकर बताया कि मकान में पानी की टंकी व शौचालय बना हुआ है। आरोप लगाया कि कस्बा निवासी संतोष शर्मा उर्फ खूनखून अपने तीन पुत्रों संदीप शर्मा, प्रदीप शर्मा तथा अमन शर्मा उनके घर पर पहुंचे। उन्हें जान से मारने की नियत से घर पर आकर घरेलू सामान, पानी की टंकी, हैलोजन लाइट, शौचालय तथा दिवाल पर लगी सीसी कैमरा को तोड़ दिए। जब वह मकान पर पहुंचा तो सभी आरोपित सामान तोड़ फोड़ कर जा रहे थे। पूछने पर गालियाँ देते हुए उनके साथ लात घ...