गंगापार, मई 22 -- बांस की कोठ काटने से मना करने पर घर में घुस कर तोडफोड़ की गई और लाठी डंडे से मार कर लहूलुहान कर दिया गया। पुलिस ने 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम जाम्हा खास निहालपुर निवासी दिवाकर पटेल पुत्र शिवमूरत का आरोप है कि उसके विपक्षी बांस का कोठ काट रहे थे। जब उनके पिता शिवमूरत रोकने के लिए गए तो हाथों में लाठी डंडा लोहे की राड कुल्हाड़ी लेकर दौड़ लाए। दिवाकर पटेल का आरोप है कि विपक्षी घर में घुस जम कर तोड फोड़ किए और उनके पिता शिवमूरत को मार पीट कर लहुलुहान कर दिए और जान से मारने की धमकी देने लगे। जब बीच बचाव में वीरेंद्र कुमार आए तो उन्हें भी मारा पीटा गया। दिवाकर पटेल ने मऊआइमा थाने में कमल चन्द्र उर्फ मंजे, अनिल कुमार, कुलदीप, संदीप, दिलीप, कोमल, विपिन, प्रदीप कुमार, चकिमही देवी, खिदिरही देवी क...