पीलीभीत, मई 19 -- पूरनपुर। गैर समुदाय के घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। मोहल्ला साहूकारा लाइनपार में मामूली कहासुनी होने पर कुछ युवकों ने शमशाद हुसैन और उनके बेटे शाहिद हुसैन तथा रहीस को घर में घुसकर पीट दिया था। इसके बाद दोनों को घर से खींचकर सड़क पर ले आए थे। बीच सड़क पर चाठी, डंडा, तलवार और चाकू से हमलाकर घायल कर दिया था। दिन दहाड़े हुई इस घटना से मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई थी। लोगों के आने के बाद सभी धमकी देते हुए भाग गए थे। पुलिस ने इसमें शमशाद हुसैन की ओर से मोहल्ले के ही जीत सिंह, बच्चा लाल, भानू प्रताप और अजय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...