हापुड़, अगस्त 2 -- कोतवाली क्षेत्र के मधुबन कालोनी में कुछ आरोपियों ने घर में घुसकर एक परिवार पर हमला कर दिया। जिसमें एक ही परिवार के महिला समेत चार लोग घायल हो गए। पीड़ित ने एसपी कार्यालय में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार की है। शिकायती पत्र में जिला बुलंदशहर के थाना अनूपशहर के मदार गेट की रहने वाली सोनी ने बताया कि 29 जुलाई 2025 को वह अपने बीमार भतीजे को देखने अपने भाई राहुल के घर हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की मधुबन कालोनी आई थी। रात करीब एक बजे पड़ोसी करन, साजन, अंकित, साहिल, और विवेक ने पीड़िता और उनके पति संजय के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी। विरोध पर आरोपी लाठी,डंडें और राड से लैस होकर घर में घुस आए और परिजन के साथ मारपीट कर दी। पीड़िता के पति संजय की बाजू, कोहनी, और हंसली की हड्डी टूट गई। जबकि पीड़िता व उसके भाई भोला और राहुल गंभीर र...