रामपुर, सितम्बर 10 -- क्षेत्र के गांव किशनपुर-मौलागढ़ में महिला के घर में घुसकर मारपीट और गाली-गलौज करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। किशनपुर-मौलागढ़ गांव निवासी फूलबानो ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती 6 सितंबर की रात करीब 11 बजे बब्बरपुरी गांव निवासी खालिद और स्वार निवासी जलीस उसके घर में जबरन घुस आए। आरोप है कि दोनों ने घर में घुसकर मारपीट और गाली-गलौज की। पीड़िता के शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग निकले। फूलबानो का कहना है कि जाते-जाते आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। पीड़िता ने पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस ने आरोपियों खालिद और जलीस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...