रुद्रपुर, सितम्बर 10 -- सितारगंज। घर में घुसकर मारपीट के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रामचरन पुत्र मोजी राम निवासी पण्डरी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार को सोनू सक्सेना व मदन सक्सेना पुत्र रामभरोसे, बादल पुत्र मदन निवासी ग्राम पण्डरी ने उसके घर में घुसकर परिजनों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। शोर मचाने पर लोगों के जुटने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...