रांची, नवम्बर 19 -- रांची। सीठियो निवासी किरण देवी ने पप्पू सिंह समेत अन्य लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए धुर्वा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि पति मंगलवार सुबह काम पर गए थे। इस बीच आरोपियों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ भी की। उनकी पुत्री पर पेट्रोल छिड़कर आग लगाने का प्रयास भी किया। बेटे से मारपीट की गई। यह सब पप्पू के कहने पर हुआ। डर से वह थाना पहुंची और मामला दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...