गंगापार, जुलाई 25 -- कौंधियारा/करछना, हिंस। करछना थाना क्षेत्र के खाई गांव में एक व्यक्ति के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग कथित रूप से इकरार अहमद नामक युवक के साथ घर में घुसकर मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान अखबार नहीं करता है। लेकिन मामले को लेकर पीड़ित पक्ष ने करछना थाने में शिकायत दर्ज कराई है और उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है और वायरल वीडियो की सत्यता की भी पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...