बुलंदशहर, नवम्बर 12 -- गुलावठी। ग्राम नयावांस निवासी अंजना पत्नी अंकुश ने पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों पर उसके घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में अंजना ने कहा कि वह अपने घर पर काम कर रही थी, तभी उसके पड़ोस में रहने वाले ओमप्रकाश पुत्र मथन सिहं घर के बाहर खड़े होकर उसे गाली देने लगे। जब उसने गाली देने का विरोध किया तो आरोपी ओमप्रकाश ने अपने परिवार के निक्की, तनु और मनीष को बुला लिया और उसके घर में घुसकर उसके साथ लात घूसों से मारपीट की। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...