शाहजहांपुर, मई 24 -- रोजा। क्षेत्र की एक गांव की महिला ने रोजा थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। महिला ने तहरीर देकर बताया कि, बीस अप्रैल की शाम को करीब साढ़े सात बजे उसके ससुर अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे। तभी पवन गुप्ता, सुमित, राहुल और हिमांशु अपने कुछ साथियों के साथ महिला के ससुर को गाली गलौज करने लगे। जब महिला ने बाहर निकल कर गाली देने का कारण पूछा तो सभी लोग उसके घर में घुस गए लाठी डंडों से मारने पीटने लगे। महिला के मना करने पर उसका हाथ पकड़ कर खींचने लगे। महिला किसी तरह अपना हाथ छुड़वाया। महिला ने बताया कि सभी लोग शराब के नशे में धुत थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...