हापुड़, फरवरी 1 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवाजी नगर में दवा विक्रेता से घर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में मोहल्ला शिवाजी नगर निवासी नईम सैफी ने बताया कि 12 जनवरी की दोपहर को दवा की सप्लाई करके वापस घर जा रहा था। घर के बाहर रास्ते में मोहल्ले के रहने वाला सैफ खड़ा था। रास्ते से हटने की बात को लेकर गाली गलौज करने लगा था। जिसके बाद सैफ जान से मारने की धमकी देकर चला गया था। थोड़ी देर बाद सैफ अपने अज्ञात साथियों के साथ घर में घुस आया और दिव्यांग भाभी अफसाना और बहन फरीन के साथ गाली गलौज कर मारपीट करना शुरू कर दिया था। शोर सुनकर मोहल्ले के लोगों को आता देख कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे। घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई थी।...