रामपुर, मई 19 -- परिवार के साथ घर में घुसकर मारपीट किए जाने वाले मामले में कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर 26 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र के गांव फाजलपुर निवासी खन्दारी ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र सौंपा था। उसने आरोप लगाया था कि बीती 30 मार्च की रात सात बजे गांव निवासी सचिन घर के सामने सड़क पर शराब पीकर गालियां दे रहा था। उसे रोका और घर जाने को कहा, तो वह आगबबूला हो गया। बाद में सचिन अपने साथियों के साथ जबरन उनके घर में घुस आया। सभी ने उसके परिजनों को बेरहमी मारपीट कर घायल कर दिया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर सचिन, केशपाल, ताराचन्द, राम सिंह, चेतराम, बब्लू, राहुल, दुर्वेश, बाबूराम, आकाश, विकास, मुरारी, रामकृष्ण...