हरिद्वार, अक्टूबर 5 -- कस्बा बहादराबाद में युवक से मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने मारपीट और गाली-गलौज की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता मैनपाल सिंह पुत्र फूल सिंह निवासी पिरपुरा मंगलौर हाल बहादराबाद का आरोप है कि वह अपने किराये के घर में परिवार के साथ बैठा था। मैनपाल का आरोप है कि बाहर से किसी ने आवाज लगाई। आरोप है कि सामने वाले ने बिना किसी बात के गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि घर में सौरभ, अर्जुन, सागर, संजय, अभिषेक, विशाल और अंकित समेत करीब 25 अज्ञात लोग घर में घुस आए। शिकायतकर्ता और उसके बच्चों के साथ मारपीट की। बहादराबाद थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...