नैनीताल, दिसम्बर 15 -- नैनीताल, संवाददाता। मंगोली क्षेत्र में लीज पर भूमि लेकर रेस्टोरेंट संचालित करने वाली एक महिला ने गांव के कुछ लोगों पर जबरन घर में घुसकर मारपीट, छेड़छाड़, तोड़फोड़ और मोबाइल लूटने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच नामजद समेत आठ अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है। मूल बिंदापुर, दिल्ली निवासी महिला ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि वह पिछले पांच वर्षों से क्षेत्र में लीज पर ली गई भूमि पर अपने दिव्यांग पति और बेटी के साथ रहती है। वहीं एक कैफे का संचालन करती हैं। 10 दिसंबर को उसके घर पर मौजूद न होने के दौरान पड़ोसी एक युवक कुछ अन्य लोगों के साथ लूटपाट की नीयत से उसके भवन परिसर में घुस आया और चार सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। अगले दिन भी वही युवक सात-आठ अज्ञात लोगों के...