काशीपुर, फरवरी 28 -- काशीपुर। घर में घुसकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोपी भाई-बहन को अदालत ने साक्ष्यों के अभाव में दोषमुक्त कर दिया है। 17 अक्तूबर 2013 को शक्तिनगर कॉलोनी निवासी मीनू ने पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि रात को करीब आठ बजे मोहल्ले के ही विजय नारंग, उनकी पत्नि सरिता नारंग, बेटी निशा नारंग व बेटा निखिल नारंग जबरदस्ती घर में घुस आये। आरोप है कि इन लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर उसे और उसके पति रोहित को घायल कर दिया। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश की। केस की सुनवाई के दौरान दो आरोपियों विजय नारंग और सरिता नारंग की मृत्यु हो गयी। उनकी पत्रावली केस से पृथक कर दी गई। केस का ट्रायल एसीजेएम सचिन कुमार की अदालत में हुआ। बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अमरीश अग्रवाल ने पैरवी की। दोनों पक्षो...