बदायूं, अक्टूबर 12 -- मूसाझाग। गुलड़िया के रहने वाले अर्पित पटेल उर्फ भोला ने गांव के ही आधा दर्जन लोगों पर घर में घुसकर मारपीट व गालीगलौच करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में बताया कि लकी उर्फ दुर्गेश, हिमांशु, अमन, निशांत, सुधीर और तीन अज्ञात लोग गाली-गलौच करने लगे। विरोध किया तो सभी लोग मारपीट पर उतर आए। जान बचाकर भागकर घर में घुस गया। आरोप है कि सभी आरोपी लाठी-डंडे लेकर उसके पीछे-पीछे घर में जबरन घुस आए और अंदर घुसकर उसे जमीन पर गिराकर लाठी-डंडों से पीटा, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। अर्पित ने लकी उर्फ दुर्गेश, हिमांशु, अमन, निशांत, सुधीर और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं दूसरी ओर आरोपी पक्ष के सुधीर ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि अर्पित उर्फ भोला से कोई गाली-गलौच या मारपीट नहीं हुई है। वह झगड़ालू प...