हाथरस, अप्रैल 10 -- घर में घुसकर मारपीट करते हुए महिला व युवती से की छेड़छाड़ - कोतवाली मुरसान क्षेत्र के एक गांव का मामला - शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हाथरस। मुरसान क्षेत्र के एक गांव में गांव के ही आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट करते हुए महिला व युवती से छेड़छाड़ की। हंगामा होने के बाद आरोपी धमकी देकर भाग गए। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली मुरसान क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा है कि गांव के ही रहने वाले दो लोग नशे की हालत में रात को घर में घुस आए। दोनों आरोपियों के नशे की हालत में होने की बात कही जा रही है। आरोपियों ने गन्दी गन्दी गालियां देते हुए लात घूसों से मारपीट की और परिवार की महिलाओं के साथ छेड़खानी करते हुए उनके कपड़े फाड़ दिये।...