हापुड़, जुलाई 22 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने गांव के ही कुछ लोगों पर घर में घुसकर लाठीडंडों व तमंचे से हमला कर परिवार के कई लोगों को गंभीर रूप से घायल करने व महिलाओं के साथ जमकर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। व्यक्ति ने एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन कर शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित बिलाल ने शिकायती पत्र में बताया कि शनिवार की रात करीब साढ़े दस बजे गांव के ही कुछ लोगों ने घर में घुसकर लाठीडंडों व तमंचे से उनके व उनके परिवार के लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया था। इसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने उनके परिवार की दो महिलाओं के साथ गलत नियत से जमकर अभद्रता भी की थी। आरोपियों ने परिवार की एक महिला जोकि इद्दत में बैठी थी, उसे भी जमकर पीटा था। बचाव करने आई परिवार की अन्य मह...