उरई, जनवरी 19 -- कोंच। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अंडा में घर में घुसकर तोड़फोड़ कर मां-बेटे से मारपीट और मंगलसूत्र छीनने का गंभीर मामला सामने आया है पीड़ित महिला ने दिन सोमवार को एसडीएम ज्योति सिंह और कोतवाली पुलिस से शिकायत करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। अंडा निवासिनी सुजाता पत्नी सुभाष चंद्र ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि घटना सोमवार दोपहर की है कि गांव का ही निवासी युवक अचानक उनके घर में घुस आया और बिना किसी कारण के तोड़फोड़ करने लगा जब उनके पुत्र अंशु अहिरवार ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने लाठी-डंडों से उसके साथ मारपीट की जिससे उसे चोटें आईं और जब वह अपने पुत्र को बचाने के लिए बीच में आई तो आरोपी ने उसके साथ भी अभद्रता करते हुए मारपीट की और गले में पहना मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गया। घटना के बाद परिवार में भय और ...