गाज़ियाबाद, मई 14 -- मोदीनगर। कादराबाद गांव स्थित श्रीराम गार्डन में मंगलवार रात घर में घुसकर दबंगों ने दो युवकों को मारपीट कर घायल कर दिया। इस दौरान पांच राउंड फायरिंग भी की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। श्रीराम गार्डन कॉलोनी में रहने वाले संजय कुमार ने बताया कि मंगलवार रात को परिवार के सभी सदस्य घर पर मौजूद थे। करीब दस बजे रिश्तेदारी का एक युवक अपने तीन साथियों के साथ आ गया। संजय का आरोप है कि आरोपी ने पुत्र नितिन के साथ मारपीट शुरू कर दी। जब नितिन को बचाने के लिए भतीजा तुषार आया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। दबंगों ने दोनों की बेरहमी से पिटाई कर दी। आरोप है कि जाते समय आरोपियों ने पांच राउंड फायर भी किए। अचानक हुई फायरिंग से अफरातफरी का माहौन बन गया। इस संबंध में मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि...