नोएडा, जून 11 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। इमलिया गांव स्थित घर में घुसकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट और विरोध करने पर गाड़ी में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। पीड़ित के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक इमलिया गांव में कमल सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके टीटू का आरोप है कि उसके पिता कमल सिंह सोमवार की रात घर में सो रहे थे। तीन लोगों ने देर रात घर में घुसकर पिता पर हमला कर दिया। शोर सुनकर टीटू बाहर आया और उसने आरोपियों का विरोध किया। इसके बाद आरोपियों ने उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की और भाग गए। आरोप है कि आरोपी जाते समय हवाई फायरिंग कर भागे। पीड़ित ने पुलिस को तुरंत घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। पुलिस ने आरोपी चीकू, शेखर और उनके एक अज्ञात साथी के खिलाफ केस दर्ज किया ...