संभल, सितम्बर 9 -- कोतवाली के एक गांव निवासी महिला ने मंगलवार को गांव के ही युवक पर घर में घुसकर गाली गलौज गलौज व छेड़छाड़ किए जाने का आरोप लगाया है l महिला ने आरोप के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट कराई है । गांव निवासी महिला ने बताया कि वह 7 सितंबर की शाम 6.30 बजे अपने घर के बाहर बैठी थी। इसी दौरान मोहल्ले का पवन पुत्र छोटेलाल उस से कहने लगा कि तू यहां क्यों बैठी है। महिला ने कहा तुझसे मतलब। इतना कहने पर युवक पवन भड़क गया और महिला को गाली गलौज करने लगा। महिला ने जब मना किया तो वह लाठी लेकर घर में घुस आया और और महिला के साथ मारपीट। साथ ही आरोपी युवक महिला को खींचते हुए अन्दर ले गया और अश्लील हरकते करने लगा। महिला के शोर मचाने पर उसके बेटा व बेटी आ गए। दोनों ने मां को आरोपी युवक से किसी तरह बचाया । सूचना पर पहुंची पुलिस पकड़ कर आरोपी को कोतवाल...