बागपत, अक्टूबर 4 -- गुराना गांव में रंजिश के चलते घर में घुसकर एक युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। मारपीट की घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घायल की दादी ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। गुराना की रहने वाली बीरमती ने बताया कि गांव के कुछ लोग उनके घर में लाठी-डंडे लेकर घुस गए। उन्होंने लाठी-डंडों से उसके पोते गौरव पर हमला बोल दिया,जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे भी आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। मारपीट की घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बताया कि आरोपी उनसे रंजिश रखते है,जिसके चलते घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता ने गांव के ही लाला, स्वर्ण सिंह,चंद्रवोस,राजू को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...