बलिया, नवम्बर 23 -- बलिया। घर में घुसकर मां-बेटी को मारपीट कर घायल करने के मामले में पुलिस ने भाईयों समेत पांच पर मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस का कहना है कि घटना की तहकीकात की जा रही है। बैरिया थाना क्षेत्र के जवाहर टोला निवासी माया देवी ने पुलिस को बताया है कि मेरी बेटी अंशु घर में बैठी थी। इसी बीच गांव के कुछ लोग घुस गये और मारपीट करने लगे। जब मै बचाने पहुंची तो हमला कर मुझे भी घायल कर दिया। पुलिस ने इस मामले में सुनील यादव, शंकर यादव उर्फ उधारी, इसके भाई विकास यादव, रवि यादव उर्फ रफ्तार, इसके भाई विवेक यादव उर्फ टाईगर पर मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...