आगरा, जनवरी 3 -- थाना छत्ता क्षेत्र के पटेल नगर, जीवनी मंडी में घर में घुसकर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ललित गुप्ता ने पुलिस को बताया कि 2 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे बॉबी नामक युवक ने उनके घर पर पत्थर फेंका, जिससे खिड़की का कांच टूट गया। विरोध करने पर बॉबी, शाहरुख और उनके कुछ साथियों ने जबरन घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए ललित गुप्ता और उनके 78 वर्षीय पिता रामप्रकाश गुप्ता के साथ मारपीट की। हमले में दोनों को गंभीर चोटें आईं। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...