हल्द्वानी, मई 13 -- हल्द्वानी। मल्ला गोरखपुर निवासी एक युवक ने अपने एक दोस्त और अन्य व्यक्ति पर घर में घुसकर पहले मारपीट करने और फिर बाहर बुलाकर अपहरण करने का आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि उसे अगवा करने के बाद परिजनों से छह लाख की फिरौती मांगी गई। मनु गोयल नाम के व्यक्ति ने बताया कि घटना 8 मई की है। इसका एक दोस्त अपने मित्र के साथ घर में घुस आए। दोनों नशे में थे। जब उनके घर में आने का कारण पूछा तो वह मारपीट पर उतारू हो गए और धमकी देने लगे। अगले दिन उसे फोन करके बाहर बुलाकर कठघरिया के जंगल में ले गए। आरोप लगाया कि पुलिस को मामले में तहरीर दी गई लेकिन अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। इधर भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी अनिल कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...